Blog

थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा 01 वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे/निशादेही से चोरी की 03 मोटर साइकिल बरामद।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

 

*कार्यवाही का विवरण-*
थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा दिनांक 10.05.2024 को दौराने चैकिंग अभियुक्त कुलदीप गौतम पुत्र बिजेन्द्र सिंह को डोमिनोज गोल चक्कर के पास थाना क्षेत्र बीटा-2 से चोरी की मोटर साइकिल स्पलैण्डर रजि. नम्बर यूपी 16 एएल 1744 के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की निशादेही पर जेपी ग्रीन्स की तरफ सर्विस रोड की झाडियों से चोरी की 02 मोटर साइकिल बजाज डिस्कवर रजि. नम्बर यूपी 80 बीएल 4548 , मोटर साइकिल ग्लैमर रजि. नम्बर यूपी 14 सीयू 7518 बरामद हुई हैं।

*अपराध का तरीका-*
अभियुक्त शातिर किस्म का वाहन चोर है जो कि रेकी करके मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है ।

 

Related Articles

Back to top button