थाना दादरी पुलिस द्वारा 01 मोटरसाईकिल चोर को किया गया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 01 मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर प्रो रजि0 नं0 DL 3 SDC 6899 बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 27.02.2025 को को थाना दादरी पुलिस द्वारा मोटर साईकिल चोरो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 शातिर चोर ज्ञानेन्द्र पुत्र गोपीचन्द्र निवासी जीतगढी थाना सिकन्द्राबाद जिला बुलंदशहर उम्र 42 वर्ष को पेरीफेरल पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर प्रो रजि0 नं0 DL 3 SDC 6899 बरामद की गयी ।
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 27.02.2025 को को थाना दादरी पुलिस द्वारा मोटर साईकिल चोरो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 शातिर चोर ज्ञानेन्द्र पुत्र गोपीचन्द्र निवासी जीतगढी थाना सिकन्द्राबाद जिला बुलंदशहर उम्र 42 वर्ष को पेरीफेरल पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर प्रो रजि0 नं0 DL 3 SDC 6899 बरामद की गयी । अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि साहब यह मोटरसाईकिल मैंने दिल्ली से चोरी की थी । उपरोक्त मोटर साईकिल चोरी के सम्बन्ध मे थाना कल्यानपुरी दिल्ली मे मु0अ0सं0 35617/2021 पंजीकृत है । अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।