Blog

थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा स्नैचिंग करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से छीने हुए 02 मोबाइल फोन, 13,500 रूपये नकद व घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

आज दिनांक 13/08/2024 को थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद से स्नैचिंग करने वाले 02 अभियुक्त 1.नदीम पुत्र रईस 2.सोहेल पुत्र इसरार को थाना क्षेत्र के एफएनजी रोड़ से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त नदीम के कब्जे से झपटमारी का I-PHONE-14 मोबाइल फोन व 13,500 रूपये नकद व अभियुक्त सोहेल के कब्जे से चोरी का वन प्लस 6T मोबाइल फोन बरामद हुए है। अभियुक्तों के कब्जे से मिली घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल नंबर UP16DC2161 को अंतर्गत एम.वी. एक्ट सीज किया गया है।

*पूछताछ का विवरण:-*

अभियुक्त नदीम ने पूछताछ के दौरान बताया कि मैंने तथा रिहान पुत्र तुलाराम ने दिनांक 09.08.2024 को महागुन मॉडर्न सोसायटी सेक्टर-78 से एक महिला से आईफोन छीना था तथा दिनांक 01.08.2024 को नॉर्थ आई के चौराहा सेक्टर-76 से ऑटो में बैठी महिला से एक आईफोन-15 छीना था तथा दिनांक 13/07/2024 को मैंने तथा रिहान ने केंद्रीय विहार सेक्टर-51 से एक व्यक्ति की सोने की चैन छीनी थी, चैन को रिहान ने बेच दिया था। उपरोक्त घटनाओं के संबंध में थाना सेक्टर-113 पर मु0अ0सं0 325/24 धारा 304(2) बीएनएस एवं मु0अ0सं0 335/24 धारा 304(2) बीएनएस तथा थाना सेक्टर-49 पर मु0अ0सं0 270/24 धारा 304 बीएनएस पंजीकृत है ।
अभियुक्त सोहेल ने पूछताछ के दौरान बताया कि मैंने तथा रिहान ने वन प्लस 6T मोबाइल फोन आदित्य सेलिब्रिटी होम्स सेक्टर-76 समिति के पास ई-रिक्शा से जा रही महिला से दिनांक 09.08.2024 को छीना था तथा दिनांक 11/07/2024 की रात्रि को मैंने तथा रिहान ने DS फार्म हाउस सेक्टर-73 से एक महिला के आभूषण छीनें थे, उपरोक्त घटनाओं के संबंध में थाना सेक्टर-113 पर मु0अ0सं0 326/24 धारा 304(2) बीएनएस एवं मु0अ0सं0 286/24 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत है। अभियुक्त रिहान की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।

 

Related Articles

Back to top button