थाना सैक्टर-58 पुलिस द्वारा 01 मोबाईल फोन स्नैचर गिरफ्तार, कब्जे से लूट/चोरी के 04 मोबाईल फोन व 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त चोरी की एक मोटर साइकिल स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर
*कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण*
थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा दिनांक 11.04.2024 को सस्ता सुन्दर तिराहा सैक्टर-58, नोएडा से 01 मोबाईल स्नैचर राहुल उर्फ मोनू पुत्र श्याम वीर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से लूट/चोरी के 04 मोबाईल फोन व 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त चोरी की एक मो0सा0 स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट बरामद हुआ है।
*अपराध करने का तरीका-*
अभियुक्त राहुल उर्फ मोनू उपरोक्त मोबाईल स्नैचर हैं पूछताछ पर अभियुक्त से बरामद मो0सा0 स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट के बारे में जानकारी हुयी कि यह मो0सा0 अभि0 ने वर्ष 2021 में गढी चौखण्डी से चोरी की थी तथा इसके नम्बर प्लेट को निकाल कर फेक दिया था और इसी पर सवार होकर राह चलते व्यक्तियो से उसका मोबाईल फोन छीनता है तथा आम व्यक्यिो को सस्ते दामो में बेच देता है। उक्त मो0सा0 के चोरी के सम्बन्ध में थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0सं0-168/2021 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। बरामद मोबाईल फोन के बारे में जानकारी की जा रही है।









