थाना सैक्टर-126 नोएडा पुलिस द्वारा 02 वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 17.06.2025 को थाना सेक्टर-126, पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल चोरी के प्रयास को विफल करते हुए दो अभियुक्तों को जनता के सहयोग से मौके से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की जा रही मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
*घटना का विवरण-*
दिनांक 17/06/2025 को वादी अपनी मोटरसाइकिल यूपी 84 एक्यू 7717 को गांव गढी शाहपुर,घर के बाहर खड़ा किया था। सुबह जब वह घर के बाहर आया तो उसने दो संदिग्ध व्यक्तियों को उसकी मोटरसाइकिल को स्टार्ट करते हुए देखा। शक होने पर जब वादी ने दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की, तो वे घबराकर मोटरसाइकिल लेकर भागने लगे। गश्त कर रही स्थानीय पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर दोनों अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लिया गया व सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।