Blog

थाना दादरी पुलिस द्वारा शातिर अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 36 पव्वे शराब नाजायज व 01 अदद चाकू नाजायज बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 28.06.2025 को थाना दादरी पुलिस द्वारा शातिर अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 शराब तस्कर इमरान पुत्र जुम्मा निवासी फ्लैट नं0 411 एफएच काशीराम आवास सैक्टर ज्यू-2 ग्रेटर नोएडा थाना दादरी गौतमबुद्वनगर उम्र करीब 26 वर्ष को 36 पव्वे शराब नाजायज व 01 अदद चाकू नाजायज के साथ सैक्टर ज्यू 03 के पास से गिरफ्तार किया गया ।

*कार्यवाही का विवरण*

दिनांक 28.06.2025 को थाना दादरी पुलिस द्वारा शातिर अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 शराब तस्कर इमरान पुत्र जुम्मा निवासी फ्लैट नं0 411 एफएच काशीराम आवास सैक्टर ज्यू-2 ग्रेटर नोएडा थाना दादरी गौतमबुद्वनगर उम्र करीब 26 वर्ष को 36 पव्वे शराब नाजायज व 01 अदद चाकू नाजायज के साथ सैक्टर ज्यू 03 के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button