थाना दादरी पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग मे वांछित चल रहे 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 27.02.2024 को वादी श्री प्रदीप कुमार मित्तल पुत्र श्री सुरज प्रकाश निवासी टीचर्स कालोनी गजरौला जिला अमरोहा द्वारा थाना दादरी पर तहरीर देकर बाबत अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा वादी के पुत्र यश मित्तल का अपहृण कर लेना तथा वादी के पुत्र यश मित्तल की एवज में 6 करोड रूपये की मांग करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 0085/2024 धारा 364ए भादवि पंजीकृत कराया था ।
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 27.02.2024 को वादी श्री प्रदीप कुमार मित्तल पुत्र श्री सुरज प्रकाश निवासी टीचर्स कालोनी गजरौला जिला अमरोहा द्वारा थाना दादरी पर तहरीर देकर बाबत अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादी के पुत्र यश मित्तल का अपहृण कर लेना तथा वादी के पुत्र यश मित्तल की एवज में 6 करोड रूपये की मांग करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 0085/2024 धारा 364ए भादवि पंजीकृत कराया था । अभि0गण द्वारा अपहृत यश मित्तल की हत्या कर दी गयी थी । मुकदमा उपरोक्त मे विवेचनात्मक कार्यवाही के आधार पर धारा 302/201/120बी भादवि की वृद्धि की गयी थी । थाना दादरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 01.07.2024 को मुकदमा उपरोक्त मे वांछित अभि0 शशिकान्त पाल पुत्र दयानन्द पाल निवासी रेलवे फ्लाईओवर के पास पाल एजेन्सी मौहल्ला लक्ष्मीनगर थाना गजरौला जनपद अमरोहा उम्र 27 वर्ष को आरवी नार्थलैण्ड बाईपास सीएनजी पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया । अभि0 के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।









