थाना दादरी पुलिस द्वारा बलात्कार की घटना को अन्जाम देने वाले 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर
दिनांक 08.06.2024 को थाना दादरी पर वादिया द्वारा एक प्रार्थना पर बाबत वादिया को अभि0 मुस्तकीम पुत्र मौ0 सज्जाद निवासी – शमसुद्दीन का मकान हाथी वाली गली नई आबादी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर द्वारा बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाना व कमरे में बन्धक बनाकर रखना व वादिया को नशीली गोलिया खिलाकर बलात्कार करना, वादिया द्वारा विरोध करने पर परिजनो के साथ मिलकर वादिया को गाली-गलौच करते हुये मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 0251/2024 धारा 366/323/504/506/342/376/377/328 भादवि पंजीकृत कराया गया था ।
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 08.06.2024 को थाना दादरी पर वादिया द्वारा एक प्रार्थना पर बाबत वादिया को अभि0 मुस्तकीम पुत्र मौ0 सज्जाद निवासी – शमसुद्दीन का मकान हाथी वाली गली नई आबादी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर द्वारा बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाना व कमरे में बन्धक बनाकर रखना व वादिया को नशीली गोलिया खिलाकर बलात्कार करना, वादिया द्वारा विरोध करने पर परिजनो के साथ मिलकर वादिया को गाली-गलौच करते हुये मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 0251/2024 धारा 366/323/504/506/342/376/377/328 भादवि पंजीकृत कराया गया था । थाना दादरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 09.06.2024 को मुकदमा उपरोक्त मे वांछित अभियुक्त मुस्तकीम पुत्र मौ0 सज्जाद निवासी शमसुद्दीन का मकान हाथी वाली गली नई आबादी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को उसके मसकन से गिरफ्तार किया गया । अभि0 के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।









