Blog

दिनांक 19.01.2024 को थाना सेक्टर 39 क्षेत्रान्तर्गत में क्रू मेंबर की हत्या का वांछित 25000 हजार रूपये का ईनामी 01 अभियुक्त पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार, कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस 315 बोर व चोरी की 01 मो0सा0 स्पलेन्डर बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनांक 30.01.2024 को थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा, सेक्टर 43 से पुलिस मुठभेड में 25000 रू के ईनामी शूटर को अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त नवीन शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा निवासी विजय विहार फेस-2 सैक्टर -04 थाना विजय विहार दिल्ली को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे 01 तमंचा 315 बोर 02 जिन्दा कारतूस 01 खोखा कारतूस 315 बोर, चोरी की 01 मो0सा0 स्पलेन्डर बरामद। जो थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0स0 31/ 2024 धारा 302/427/120बी/34 भादवि में दिनांक 21.01.2024 से वांछित चल रहा था।

*संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 19.01.2024 को मृतक सैक्टर 104 नोएडा हाजीपुर एनीटाईम फिटनस जिम से निकल कर अपनी गाडी में बैठते समय अभियुक्तों द्वारा गोली मारकर हत्या कर देना।

*अपराध का तरीका*
मुठभेड के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त नवीन शर्मा से पूछताछ के दौरान प्रकश में आया कि यह कपिल उर्फ कल्लू मान गैग का सक्रिय सदस्य है। यह मूलरूप से हरियाणा के जनपद झझर का निवासी है। नवीन शर्मा कपिल मान का केसवार सदस्य रहा है। कपिल मान के साथ हत्या करता व करवाता है
पूछताछ के दौरान यह भी जानकारी हुई कि 2021 में इसने दिल्ली के एक व्यापारी की हत्या कपिल मान के साथ मिलकर करायी थी जिसके बाद इसकी व कपिल मान की नजदीकिया ओर बढ गयी। कपिल मान अक्सर अपने पिता की हत्या का बदला लेने की बात कहता था। कपिल मान रोहिणी न्यायालय दिल्ली में जनवरी माह में अपनी तारीख पर आया था। वही पर योजना बनायी गयी थी। मृतक की हत्या की योजना के समय कपिल मान की गर्लफ्रेंड काजल खत्री व सोनू उर्फ विकास (कपिल मान के गांव के अनिल का भांजा) हरजीत मान (कपिल मान का भाई), मन्नू मान व एफआईआर के नाम नामजद अभियुक्त धीऱज मान, शक्ति मान, संजीत मौजूद थे। पूछताछ के दौरान यह भी जानकारी हुई कि मृतक अपने गांव खेडा खुर्द को छोडकर नोएडा में रह रहा था, जिसकी जानकारी कपिल मान को मिली थी जिसके निवास करने व आने जाने के सम्बन्ध में अभियुक्त द्वारा शक्ति मान व संजीत के साथ मिलकर रैकी की गयी थी, पूछताछ के दौरान यह भी जानकारी हुई कि कपिल मान द्वारा जेल में बन्द मृतक के भाई परवेश मान व गैंग के सदस्य व उसके परिवारिजनों को हत्या करने व कराने की योजना बनायी जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button