Blog
थाना कासना पुलिस द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक प्रिंटर, CPU, मॉनिटर (TFT) फिंगर प्रिंट मशीन,माउस, दो आधार कार्ड, एक इण्टर एवं दो हाईस्कूल की मार्कशीट, तीन ITI प्रमाण पत्र व कुल 47,700 रूपये बरामद।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर
दिनांक 02.07.2024 को थाना कासना पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए फर्जी दस्तावेज बनाने वाले अभियुक्त कुलदीप कुमार S/O हरि सिंह को अमीचन्द इण्टर कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से एक प्रिंटर, की बोर्ड CPU, मॉनिटर (TFT) फिंगर मशीन, माउस, दो आधार कार्ड, एक इण्टर मार्कशीट, दो हाईस्कूल मार्कशीट, तीन ITI प्रमाण पत्र व कुल 47,700 रूपये बरामद।
*बरामदगी का विवरण-*
एक प्रिंटर, की बोर्ड CPU, मोनिटर (TFT) फिंगर मशीन, माउस, दो आधार कार्ड, एक इण्टर मार्कशीट, दो हाईस्कूल मार्कशीट, तीन ITI प्रमाण पत्र व कुल 47,700 रूपये









