Blog
थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा अवैध असलह के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 तमंचा मय 01 कारतूस जिंदा 315 बोर बरामद।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
थाना बीटा-2 पुलिस के द्वारा दिनांक 23.10.2023 को दौराने चैकिंग अभियुक्त भीम पुत्र इन्द्र निवासी मीरा की रेती थाना गढ जिला हापुड हाल पता नट मढैया झुग्गी झोपडी थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर को पीपल वाले गोलचक्कर पर के पास थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 कारतूस जिंदा 315 बोर नाजायज बरामद हुए है ।









