Blog

थाना जारचा पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*कार्यवाही का विवरण-*
दिनांक 01.04.2024 को थाना जारचा पुलिस द्वारा दौराने चैंकिग ग्राम छौलस व कलौंदा के बीच छायसा तिराहे पर एक मोटर साइकिल पर सवार दो बदमाशो को रोका गया किन्तु एक अभियुक्त मोटर साइकिल के फिसलने के कारण गिर गया तथा उसका साथी मोटर साइकिल के साथ मौके से फरार हो गया । गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपना नाम जावेद पुत्र जमात इलाही नि0 मोती कालोनी बुलन्दशहर बार्डर थाना कोतवाली हापुड जनपद हापुड उम्र 41 वर्ष बताया, जिसके कब्जे से 03 तमंचे 315 बोर, 06 देशी तमंचे 12 बोर एवं एक राईफल 315 बोर, एक पोनी बन्दूक 12 बोर , 07 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 12 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 05 चाकू मछलीनूमा बरामद किये गये है। मौके से फरार हुये अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

 

Related Articles

Back to top button