Blog
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित PET परीक्षा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

आज दिनांक 07.09.2025 को पुलिस अधिकारीगण द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण किया जा रहा है। भ्रमण के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर तैनात पुलिस बल को सुरक्षा-व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गये है। सभी पुलिसकर्मियों को सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए अनुशासन एवं संवेदनशीलता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया है।
सभी परीक्षार्थियों को आश्वस्त किया कि परीक्षा को सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराना पुलिस की प्राथमिकता है तथा कानून-व्यवस्था की सुरक्षा एवं शांति बनाए रखने हेतु कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस सदैव तत्पर है।