Blog

थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा करोडो रूपये की धोखाधडी करने वाले बांग्लादेशी गैंग का पर्दाफाश करते हुये 02 अभियुक्त गिरफ्तार

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*कार्यवाही का विवरण-*
थाना नालेज पार्क पुलिस द्वारा 03 करोड 86 लाख रूपये की धोखाधडी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुये आज दिनांक 01.12.2024 को मु0अ0सं0 22/2024 धारा 420/467/468/471 भादवि मे वांछित अभियुक्त 1. सोगाताचाकी पुत्र स्व0 श्री शान्ति शेखर चाकी 2. मौहम्मद गुलाम मुस्तफा पुत्र मौहम्मद नौफेलउद्दीन को शहीद चौक पुल के पास कटिहार बिहार से गिरफ्तार किया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. सोगाताचाकी पुत्र स्व0 श्री शान्ति शेखर चाकी नि0 स्टेशन कालोनी बेलाकोवा थाना राजगंज जिला जलपाईगुडी पश्चिम बंगाल
2. मौहम्मद गुलाम मुस्तफा पुत्र मौहम्मद नौफेलउद्दीन नि0 ग्राम कुरमुसी थाना घटाइल जिला टांगाइल बांग्लादेश हाल पता कोची कालोनी डीआईजी चोक पूर्णिया बिहार

 

Related Articles

Back to top button