थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा फर्जी प्रोपर्टी डीलर बनकर किराये के फ्लैट दिखाकर धोखाधडी से पैसे लेने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*कार्यवाही का विवरण-*
थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा दिनांक 21.08.2025 को म्यू-2 सोसाईटी के गेट के पास से अभियुक्त सुमित यादव पुत्र हरवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त सुमित यादव द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर अपना नाम पता बदलकर एवं फर्जी प्रोपर्टी डीलर का आधार कार्ड व आईडी बनाकर कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चो व आम जनता के व्यक्तियों के नाम पते मोबाईल आदि को ओएलएक्स एप्प के माध्यम से प्राप्त कर उनसे सम्पर्क कर उन्हें फ्लैट किराये पर दिखाकर उनके साथ धोखाधडी कर एंडवास रुपये प्राप्त किये जाते थे , अभियुक्त सुमित उपरोक्त के द्वारा शिकायतकर्ता को मिग्सन विलासा सोसाईटी में फ्लैट किराये पर दिलाने के नाम पर 81,500/- रुपये धोखाधडी कर हड़प लिये गये है जिसके सम्बन्ध में शिकायतकर्ता द्वारा थाना सूरजपुर पर मु0अ0सं0- 472/2025 धारा 318(4)(/316(2)/352/351(3) बीएनएस व धारा 66डी आईडी एक्ट पंजीकृत कराया गया था।