थाना बिसरख पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच हुयी पुलिस मुठभेड के सम्बन्ध में
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 22.12.2023 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा चार मूर्ति चौराहे पर चैकिंग के दौरान राइस चौक की ओऱ जाने वाले रोड पर हुयी पुलिस मुठभेड के उपरान्त अभियुक्त अमन पुत्र नत्थूलाल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम खेड़ा नवादा थाना कोतवाली जिला बदायू हालपता ग्राम तिगरी थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी। जिसके उपरान्त पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त अमन उपरोक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया
जिसको उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेजा गया है तथा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुए बदमाश पवन गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता निवासी ग्राम फतेहगंज थाना पश्चिमी फतेहगंज जिला बरेली हालपता चौहान का मकान छिजारसी थाना सेक्टर 63 गौतमबुद्धनगर उम्र 23 वर्ष को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाश के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व चोरी की
एक मोटर साइकिल स्पलेण्डर रजि0 नं0 डीएल 3एस ईएम 8409 व 03 मोबाइल छीने हुए बरामद हुए व पूछताछ के दौरान अभियुक्तो ने बताया कि तीनो मोबाइल फोन में से 1 मोबाइल फोन हम लोगो ने सलारपुर सेक्टर 39 तथा 2 मोबाइल अन्य जगह से छीने है तथा बरामद मोटर साइकिल अभियुक्तों ने ओखला दिल्ली से पिछले वर्ष चोरी की थी। बदमाश अमन उपरोक्त के विरूद्ध लूट/ चोरी के व अन्य अपराधों के विभिन्न अभियोग दर्ज है। इनके आपराधिक इतिहास व अन्य विस्तृत जानकारी की जा रही है ।