थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा अवैध शराब की बिक्री करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से कुल 75 पाउच (16 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब पंजाब मार्का व देशी शराब (मसाला) उ0प्र0 मार्का बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदया, श्रीमान अपर पुलिस आयुक्त महोदय कानून एवं व्यवस्था, श्रीमान पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा व अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा द्वारा अपराधीयो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करते हुए श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त-चतुर्थ ग्रेटर नोएडा महोदय व थानाध्यक्ष कोतवाली रबूपुरा के कुशल नेतृत्व मे कोतवाली रबूपुरा पुलिस द्वारा दिनांक 16/17.2.2025 की रात्रि को अवैध अंग्रेजी/देशी शराब की तस्करी करने वाले 01 अभियुक्त *संजू पुत्र पप्पू उम्र करीब 26 वर्ष निवासी उटरावली थाना रबूपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर* को कुल 75 पाउच (16 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब पंजाब मार्का व देशी शराब (मसाला) उ0प्र0 मार्का के साथ कैंची की पुलिया से गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बन्ध में थाना रबूपुरा पर मु0अ0सं0 41/2025 धारा 60/63 आबकारी अधि. पंजीकृत किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण
अभियुक्त के सम्बन्ध में थाना पुलिस को अवैध शराब की तस्करी की सूचना विगत कई दिनों से प्राप्त हो रही थी। जिसको दिनांक 16/17.2.2025 की रात्रि को लोकल इंटेलिजेंस, बीट पुलिंसग के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय जानकारी एकत्र कर रबूपुरा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त संजू पुत्र पप्पू उम्र करीब 26 वर्ष निवासी उटरावली थाना रबूपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है ।









