थाना बीटा-2 पुलिस व आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब की बिक्री करने वाला 01 अभियुक्त व 02 महिला अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से 40 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब व घटना में प्रयुक्त एक इनोवा गाडी बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर
कार्यवाही का विवरण-
थाना बीटा-2 पुलिस व आबकारी टीम के संयुक्त प्रयास से दिनांक 15.05.2024 को अभियुक्त अरुण कुमार पुत्र आनंद पाल सिंह व 02 महिला अभियुक्ताओं को अल्फा 1 स्थित एसएल टावर के नौ वें तल पर स्थित ह्यूएँदयी रैस्टोरेंट थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक इनोवा गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 16 सीक्यू 7374 व 40 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुयी है ।
अपराध करने का तरीका-
अभियुक्तगण अल्फा 1 स्थित एसएल टावर के नौ वें तल पर स्थित ह्यूएँदयी नामक रैस्टोरेंट में अवैध रूप से विदेशी शराब फुटकर में बिक्री कर रहे थे । पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि रैस्टोरेंट में अभियुक्त अरूण ड्राइविंग का काम करता है

एक महिला अभियुक्ता मैनेजर के पद पर नियुक्त है एवं दूसरी महिला अभियुक्ता सहायिका के रूप में रैस्टोरेंट में काम करती है। रैस्टोरेंट के मालिक मिस्टर किम के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।









