वादी फिदा हुसैन के भाई के साथ अभियुक्तगण के द्वारा की गयी मारपीट से उसकी मृत्यु हो जाने से सम्बन्धित 01 अभियुक्त एवं 01 अभियुक्ता गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 08.05.2025 को थाना दादरी पर वादी फिदा हुसैन पुत्र गनी निवासी ग्राम पावी सादकपुर थाना टोनिका सिटी गाजियाबाद द्वारा तहरीर देकर बाबत अभियुक्तगण द्वारा वादी के भाई नफीस के साथ मारपीट करना जिससे मारपीट में आयी चोट के कारण वादी के भाई नफीस की मृत्यू हो जाने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 0242/2025 धारा 105 बीएनएस पंजीकृत कराया गया था ।
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 08.05.2025 को थाना दादरी पर वादी फिदा हुसैन पुत्र गनी निवासी ग्राम पावी सादकपुर थाना टोनिका सिटी गाजियाबाद द्वारा तहरीर देकर बाबत अभियुक्तगण द्वारा वादी के भाई नफीस के साथ मारपीट करना जिससे मारपीट में आयी चोट के कारण वादी के भाई नफीस की मृत्यू हो जाने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 0242/2025 धारा 105 बीएनएस पंजीकृत कराया गया था । जिस पर थाना दादरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 09.05.2025 को मुकदमा उपरोक्त मे संलिप्त अभियुक्तगण 01. इरफान पुत्र सादक 02. नाजमा पत्नी इरफान निवासीगण हाल ग्राम कोट रविन्द्र का ईट भट्टा थाना दादरी गौतमबुद्धनगर मूल पता ग्राम पावी सादकपुर थाना ट्रोनिकासिटी गाजियाबाद को ग्राम कोट रविन्द्र का ईट भट्टा से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया कि मृतक नफीस अक्सर नाजमा पर गन्दी नजर रखता था । वह मौका मिलते ही जबरदस्ती छेडखानी करने का प्रयास करता था । जिसके कारण हमारे अन्दर बहुत गुस्सा था । दिनांक 03/04.05.2025 की रात्रि को वह शराब के नशे मे हमारी झुग्गी मे आया था । जहाँ पर हम दोनो ने नफीस के साथ मारपीट की थी तथा अंगोछे से नफीस का गला दबा दिया था । जिससे उसकी मृत्यु हो गयी थी । अभियुक्त इरफान की निशादेही पर ईट भट्टे से घटना मे प्रयुक्त अंगोछा बरामद किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।