Blog

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा थाना सेक्टर-113 का औचक निरीक्षण किया गया एवं संबंधित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर

 

आज दिनांक 27/05/2024 को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा थाना सेक्टर-113 का औचक निरीक्षण किया गया, उनके द्वारा थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, बैरक एवं महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण करते हुए महिला व साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को पीड़ित की अविलंब सहायता करने, प्रतिदिन प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों को रजिस्टर में अंकित करने व सभी शिकायतों का

अविलंब गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए थाना प्रभारी को मालखाने में लंबित पड़े माल का शीघ्र निस्तारण कराने, थाना परिसर व थाना बैरक की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने व आगंतुकों के बैठने की समुचित व्यवस्था रखने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी रजिस्टरों को पूर्ण व सही तरीके से रखरखाव रखने हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी को सभी आने वाले नागरिकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनने व लोगों से मृद व्यवहार करने, सभी विवेचकों को लंबित पड़ी विवेचनाओं का जल्द से जल्द समापन करने,

पुलिसकर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने और ड्यूटी के प्रति कर्तव्य, दायित्व और ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने के संबंध में निर्देशित किया गया।

इस मौके पर डीसीपी नोएडा श्री विद्या सागर मिश्र, एडीसीपी नोएडा श्री मनीष कुमार मिश्र व एसीपी तृतीय नोएडा सुश्री शैव्या गोयल उपस्थित रहें।

 

Related Articles

Back to top button