Blog
थाना दादरी पुलिस द्वारा जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर /फर्जी व्यक्ति बनकर धोखाधडी से बैनामा कराने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 22.06.2025 को थाना दादरी पर वादी के प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियुक्तगण 1.अतुल पुत्र जसवीर 2.रिषीपाल पुत्र शकटू द्वारा षड़यन्त्र के तहत धोखाधड़ी कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर वादी की भूमि का फर्जी बैनामा कराने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 0312/2025 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि पंजीकृत कराया।
*कार्यवाही का विवरण*
थाना दादरी पुलिस द्वारा दिनांक 13.08.2025 को जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी व्यक्ति बनकर बैनामा करने वाले 02 अभियुक्तगण 01. अतुल पुत्र जसवीर 2. रिषीपाल पुत्र शकटू को पूछताछ के लिये थाना दादरी पर बुलाया गया था, साक्ष्य प्राप्त होने पर थाना दादरी परिसर से गिरफ्तार किया गया है।









